पटना: बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(ESIC Medical College and Hospital) में मेडिकल सत्र 2021 की शुरुआत हो गई है. क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार और डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सत्र 2021 के तहत दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. वहीं शुभारंभ होने के बाद नए छात्र-छात्राओं को ईएसआईसी के डॉक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें:बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
इस मौके पर डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि काफी गर्व की बात है कि बिहार के साथ साथ भारत में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है. मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के लिए फिलहाल 71 बच्चों का चयन किया गया है. बाकी आगे भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. हमारे विभाग के अलावा भारत सरकार के लिए भी काफी गर्व की बात है कि कम पैसे में मेडिकल की पढ़ाई और हर सुविधा दी जाएगी. साथ ही अगली काउंसलिंग इस महीने के लगभग अंत में शुरुआत की जाएगी, जिसमें उम्मीद है कि सभी बच्चे इस काउंसलिंग में उपस्थित रहेंगे.