बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM ने किया कर्मचारियों के लिए सेवा समाधान पोर्टल लॉन्च, ऑनलाइन होंगी शिकायतें दर्ज - patna

बिहार सरकार के कर्मचारियों की तरफ से लगातार इस तरह की सेवा की मांग हो रही थी. जिस प्रणाली की शुरूआत की गई वह पूरी व्यवस्था ऑनलाइन और वेब पर आधारित है.

सीएम नीतीश व अन्य

By

Published : Jun 26, 2019, 4:14 PM IST

पटनाःकर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली की शुरुआत की है. इसके तहत सभी वर्ग के नियमित सरकारी सेवकों के सेवा मामलों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा लाभांत से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी. सेवानिवृत्त सरकारी सेवक या सरकारी सेवक की मृत्यु की दशा में उनके आश्रित शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

सेवा समाधान पोर्टल लांच करते सीएम नीतीश कुमार

60 दिनों के अंदर होगा निवारण
जानकारी के मुताबिक इस प्रणाली के तहत जिलों और विभागों में पदस्थापित किए गए सेवा शिकायत निवारण प्राधिकारी 60 दिनों के अंदर शिकायत का निवारण करेंगे. शिकायतें ऑनलाइन दायर की जा सकती हैं. जिसके लिए सेवा समाधान पोर्टल विकसित किया गया है. पूरी व्यवस्था ऑनलाइन और वेब पर आधारित है.

कर्मचारियों को होती थी परेशानी
शिकायत निवारण की यह प्रणाली निशुल्क होगी. कर्मचारियों की ओर से लगातार इस तरह की सेवा की मांग हो रही थी, क्योंकि न केवल सेवाकाल में बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सेवांत लाभ के लिए कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली की शुरुआत मुख्यमंत्री आवास से की गई, जहां उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव और कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details