पटना:राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना के दारोगा रामचंद्र मरांडी का सर्विस पिस्टल गायब हो गया है. बताया जाता है कि वो बुधवार की रात अपने घर से आ रहे थे. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उनके सिर में गहरी चोट लगी और वो बेहोश हो गए. जिसके बाद बदमाशों ने उनका सर्विस पिस्टल गायब कर दिया. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है.
सड़क हादसे में दारोगा घायल, बदमाशों ने सर्विस पिस्टल किया गायब - pistol missing of injured inspector in Patna
दारोगा रामचंद्र मरांडी का अशोक राजपथ पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बाइक भी टूटी-फुटी हालात में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली. उनका सर्विस पिस्टल और मोबाइल गायब है. जिसकी खोजबीन जारी है.
बता दें कि दारोगा रामचंद्र मरांडी के पिस्टल में पूरी मैग्जिन भरी हुई थी. इसके अलावे उनका मोबाइल भी गायब है. जिसकी खोजबीन जारी है. दारोगा के घायल होने की जानकारी अशोक राजपथ के गोसाईं टोला के लोगों ने पाटलिपुत्रा थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
ड्यूटी पर जा रहे थे दारोगा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारोगा रामचंद्र मरांडी दीघा इलाके में अपने निजी आवास में रहते हैं. बुधवार की रात को वो ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान अशोक राजपथ पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बाइक भी टूटी-फुटी हालात में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली.