बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दावा-आपत्ति के अंतिम दिन सर्वर फेल, मतदाताओं की बढ़ी परेशानी - पटना में पंचायत चुनाव

मसौढ़ी के 18 पंचायतों में इन दिनों मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और प्रारूप प्रकाशन में हुई गड़बड़ी को लेकर इन दिनों दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है. लेकिन सोमवार को अंतिम दिन ही सर्वर फेल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई.

claim objection in Masaudhi
claim objection in Masaudhi

By

Published : Feb 8, 2021, 8:25 PM IST

पटना: सूबे में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में विभिन्न गांवों में छूटे हुए नाम जोड़ने, नए नाम जोड़ने और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चल रहे दावा आपत्ति के आज अंतिम दिन सर्वर खराब हो जाने से मतदाताओं में परेशानी काफी बढ़ गई. वहीं इसको लेकर प्रशासनिक अमला भी काफी परेशान रहा.

सुबह से लेकर शाम तक सर्वर ठीक होने के इंतजार में लोग बैठे रहे. जिसको लेकर सोमवार को पूरा दिन सभी काम ठप रहा. जिसको लेकर सभी लोग परेशान हैं.
बता दें कि कि जिले के मसौढ़ी के 18 पंचायतों में इन दिनों मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और प्रारूप प्रकाशन में हुई गड़बड़ी को लेकर इन दिनों दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर में हजारों आवेदन आ चुके हैं.

नहीं हो सका डेटा अपलोड
सभी आवेदनों के निष्पादन को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर टीम गठित की सुधार किया जा रहा है. लेकिन सोमवार को अंतिम दिन ही सर्वर फेल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं निष्पादित डाटा अपलोड नहीं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है. जिससे मतदाताओं के साथ साथ प्रशासनिक अमला भी परेशान रहा.

ये भी पढ़ें:-बड़ी खबर: मंगलवार को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!

नए नाम जोड़ने और वार्ड स्थानांतरण को लेकर आवेदन-
पपत्र (घ): 505 आवेदन
पपत्र(ग): 31 आवेदन
पपत्र(ख): 1074 आवेदन
वहीं मतदाता सूची के विखंडन के प्रारूप प्रकाशन के बाद हुई मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर प्राप्त आपत्ति आवेदनों की संख्या 1,150 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details