बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कोरोना के नए मामले मिलने से संवेदनशील इलाकों को किया गया सील, पुलिस की बढ़ी चौकसी - कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. घर से बाहर निकलने वालों को बिना पूछताछ के कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है.

patna
patna

By

Published : Apr 24, 2020, 8:48 PM IST

पटनाः राजधानी में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना के विभिन्न इलाकों से अब तक 26 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिससे पटना रेड जोन में शामिल हो गया है. इसके साथ ही यहां संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना
पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. घर से बाहर निकलने वालों को बिना पूछताछ के कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बिना पास के घूमने पर सख्त पाबंदी है. बेवजह बाहर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

कोरोना के नए मामले मिलने से संवेदनशील इलाकों को किया गया सील

लॉकडाउन का सख्ती से पालन
बता दें कि राजधानी के खेमनीचक, पटना सिटी, सुल्तानगंज, खाजपुरा, जगदेव पथ और बख्तियारपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के अब तक कुल 214 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाना बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details