पटनाः राजधानी में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना के विभिन्न इलाकों से अब तक 26 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिससे पटना रेड जोन में शामिल हो गया है. इसके साथ ही यहां संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है.
पटनाः कोरोना के नए मामले मिलने से संवेदनशील इलाकों को किया गया सील, पुलिस की बढ़ी चौकसी
पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. घर से बाहर निकलने वालों को बिना पूछताछ के कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है.
बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना
पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. घर से बाहर निकलने वालों को बिना पूछताछ के कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बिना पास के घूमने पर सख्त पाबंदी है. बेवजह बाहर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
बता दें कि राजधानी के खेमनीचक, पटना सिटी, सुल्तानगंज, खाजपुरा, जगदेव पथ और बख्तियारपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के अब तक कुल 214 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाना बड़ी चुनौती है.