बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाजार में हाहाकर, 3100 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज फिर कोहराम जारी है. करीब 1500 से ज्यादा कि गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, खुलते ही गिरावट 2400 हुई. निफ्टी में भी 7 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट, इंडेक्स 9000 के नीचे पहुंचा.

sensex-down
sensex-down

By

Published : Mar 13, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 12:43 PM IST

पटना/मुबंई:कोरोना के कारण पूरी दुनिया के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले है. निफ्टी में सुबह के सत्र में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट मिली और वहां लोअर सर्किट लग गया. निफ्टी में कारोबार 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीएसई में 3,100 से ज्यादा कि गिरावट है.

कोरोना के कहर से गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मच गया था. जिससे दलाल स्ट्रीट भी लहूलुहान रहा. सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 2,919 अंक लुढ़ककर 32,778 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 868 अंक टूटकर 9,590 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 3,200 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 950 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. कोरोना वायरस के गहराते प्रकोप के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों से निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना रहा.

रुपया भी 17 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक आर्थिक नरमी गहराने की आशंका से घबराए निवेशकों का झुकाव डॉलर की ओर बढ़ने से रुपया गुरुवार की सुबह एक डॉलर के मुकाबले 74.34 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि बाद में रुपये ने कुछ हद तक वापसी की और यह 74.14 रुपये के स्तर तक पहुंचा.

कोरोना का कहर : फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक
कोरोना के कहर का असर महंगी धातुओं पर भी पड़ा है.आर्थिक अनिश्चितता के दौर में निवेश का सबसे सुरक्षित साधन सोना और चांदी के दाम में भी गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा और चांदी में 2,700 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना चार फीसदी लुढ़का और चांदी में करीब सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Last Updated : Mar 13, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details