बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM अवास में जेडीयू की वरिष्ठ नेताओं की बैठक, सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा - elections in bihar

बैठक के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा हुई है. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब कुछ समय पर जानकारी दे दी जाएगी.

Ashok chaudhary
अशोक चौधरी

By

Published : Oct 2, 2020, 5:39 PM IST

पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के समय तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा पेच नहीं सुलझ सका है. जदयू के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक हो रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कि अहम बैठक हुई. बैठक के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव तैयारी को लेकर बैठक की गई है और सीट से संबंधित जानकारी समय पर दे दी जाएगी.

सीएम आवास में पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह, मंत्री संजय झा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक हुई. बैठक के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा हुई है. सीटों के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा सब कुछ समय पर जानकारी दे दी जाएगी.

बैठकों का दौर जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को जहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई, वहीं राज्य के दोनों बड़े गठबंधनों में सीट बंटवारे का मामला नहीं सुलझ सका है. इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है. लोजपा के रुख को लेकर जहां एनडीए में जीच कायम है तो उधर, महागठबंधन में भी राजद-कांग्रेस के बीच अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details