पटना: लोकनायक जेपी की जयंती की मौके पर जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Senior JDU leader Upendra Kushwaha) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि- '1974 आंदोलन से ज्यादा आज जेपी की प्रसंगिकता है. 1974 में लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हुआ था. देशभर के लोगों ने जेपी का नेतृत्व स्वीकारा था. आज हिंदुस्तान में बड़ी ताकत है. उस समय से ज्यादा लोकतंत्र के लिए खतरा बना हुआ है. और लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करना है. इसलिए पूरे देश के लोग बिहार की ओर देख रहे हैं. स्वाभाविक रूप से जब भी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश हुई है, तो बिहार से इसकी शुरुआत हुई है. इस बार भी बिहार से कोशिश हो रही है. जेपी को याद करने वाले लोगों को इस कोशिश में ताकत मिलती है. इसीलिए जेपी को हम लोग याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ- 'बिहार के युवाओं का ब्रेन शार्प है..'
'आज खतरा कांग्रेस नहीं बीजेपी है': सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ खड़ा बताकर जेडीयू पर हमला किया था. इस सवाल पर जवाब देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा बोले कि आज खतरा कांग्रेस से नहीं है. 1974 में लोकतंत्र पर खतरा कांग्रेस से था. आज खतरा उससे कहीं ज्यादा अब बीजेपी से है. इसीलिए उस समय जो परिस्थिति थी उसके अनुसार आंदोलन हुआ. लेकिन आज कांग्रेस से खतरा नहीं है. खतरा आज भारतीय जनता पार्टी से है. जिससे खतरा होगा लड़ना तो उसी से पड़ेगा. स्वाभाविक है कि देश भर के लोग आज भाजपा के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं.