बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामदेव राय को कांग्रेस कार्यालय में दी गई अंतिम विदाई - Ramdev Rai

अंत्येष्टि कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने विधायक रामदेव राय को अंतिम विदाई दी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हमने आज अपने ऐसे अभिभावकों को खो दिया जो हमेशा गरीबों के लिए लड़ते आए हैं.

पटना
पटना

By

Published : Aug 29, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:53 PM IST

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बछवारा विधायक रामदेव राय का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि पटना के निजी अस्पताल में कांग्रेस विधायक ने अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय लाया गया. जहां बिहार कांगेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उसके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

बता दें कि अंत्येष्टि कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने विधायक रामदेव राय को अंतिम विदाई दी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हमने आज अपने ऐसे अभिभावकों को खो दिया जो हमेशा गरीबों के लिए लड़ते आए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी की बड़ी क्षति
मदन मोहन झा ने आगे कहा कि रामदेव राय ने हमेशा से गरीबों की आवाजों को उठाने के साथ ही उन्हें अधिकार दिलाया. साथ ही वो बेबाकी और बिना किसी डर के अपनी बातों को रखते थे. उन्होंने कहा कि हमने आज अपने पार्टी का विधायक ही नहीं बल्कि अपना अभिभावक खो दिया है. उनके चले जाने से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details