पटना:कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पा रही है. कोरोना रूपी अदृश्य वायरस ने सरकार केडिजिटल इंडिया के दावों की हवा निकाल दी है. 1 साल से भी अधिक समय से स्कूल बंद है. पहले तो सरकार ने स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देने की कोशिश कर छात्रों को नुकसान से बचाने की कोशिश की. लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हुई.
अब ऐसे में बिहार के शिक्षा विभाग के दफ्तर में एक सेल्फी प्वाइंट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कोरोना को लेकर बिहार में लॉकडाउन है. इस कारण बेहद कम अधिकारी और गिने-चुने कर्मचारियों के साथ काम हो रहा है. तब इस सेल्फी प्वाइंट के जरिए शिक्षा विभाग क्या संदेश देना चाहता है?
'लर्निंग आउटपुट बढ़ाना हमारा पहला उद्देश्य'
इधर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया इस सेल्फी प्वाइंट को लगाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि लोग यह समझ सके कि शिक्षा विभाग बिहार में किस काम के लिए प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. संजय कुमार ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के जरिए बच्चों का लर्निंग आउटपुट बढ़ाना हमारा सबसे पहला उद्देश्य है. जो लोग शिक्षा विभाग के दफ्तर आते हैं. उन्हें इस सेल्फी प्वाइंट के पास फोटो खिंचवाने पर यह एहसास होगा कि हम किस उद्देश्य से यहां काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे