बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेशनल स्विमिंग टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन ट्रायल का आयोजन, 5 टीमों के लिए चुने गए 40 तैराक - Selection trial for Swimming

पटना में शनिवार को नेशनल स्विमिंग टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया. इस दौरान बिहार तैराकी संघ के सचिव रामविलास पांडे ने कहा कि बेंगलुरु में होने वाले स्विमिंग के नेशनल टूर्नामेंट के लिए आज सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

National Swimming Tournament
National Swimming Tournament

By

Published : Sep 18, 2021, 10:43 PM IST

पटना:बेंगलुरु में स्विमिंग के लिए जूनियर और सीनियर लेवल का नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में नेशनल टूर्नामेंट में टीम भेजने को लेकर टीम के चयन के लिए शनिवार को पटना के खगौल रोड स्थित क्वांट रिसॉर्ट में सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. बिहार के तरफ से जूनियर लेवल के तीन टीम और सीनियर लेवल के 2 टीम जा रही हैं.

यह भी पढ़ें -12वीं तक्षशिला स्विमिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के गुलाम नबी ने लहराया परचम, हासिल किया दूसरा स्थान

बाते दें कि बेंगलुरु में जूनियर लेवल का 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर और सीनियर लेवल का 26 से 29 अक्टूबर तक नेशनल स्विमिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. बिहार तैराकी संघ के सचिव रामविलास पांडे ने कहा कि बेंगलुरु में होने वाले स्विमिंग के नेशनल टूर्नामेंट के लिए आज सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया है. यह ट्रायल 20 मीटर के स्विमिंग पूल में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी 50 मीटर का स्विमिंग पूल नहीं है.

देखें वीडियो

सचिव ने कहा कि ऐसे में मजबूरन 20 मीटर के स्विमिंग पूल में ट्रायल लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 मीटर का स्विमिंग पूल नहीं होने से यहां के जो तैराक हैं. उनकी सही ट्रेनिंग नहीं हो पाती है और यही वजह है कि वह मेडल से चूक जाते हैं.

सचिव रामविलास पांडे ने कहा कि बिहार की एक तैराक है माही श्वेत राज जो अपने पिता के साथ बेंगलुरु में रहती है और वहीं प्रैक्टिस करती है. उसकी प्रैक्टिस काफी अच्छी है और पिछले बार उसने ब्रोंज लाया था और इस बार पूरी उम्मीद है कि गोल्ड प्राप्त करेगी. क्योंकि 50 मीटर के स्विमिंग पूल में उसने अच्छी तैयारी की है.

रामविलास पांडे ने कहा कि 100 मीटर के स्विमिंग टूर्नामेंट के लिए तैयारी करने में प्रदेश में जो तैराक हैं. उन्हें 20 मीटर के स्विमिंग पूल में 5 राउंड लगाने पड़ते हैं और हर राउंड में राउंड लेने के दौरान काफी समय व्यतीत होता है. इस वजह से सलेक्शन के लिए जो टाइम लिमिट है. उसमें उन्होंने कुछ सेकेंड का इजाफा किया है.

सचिव ने कहा कि जूनियर लेवल के लिए 9 से 17 साल का आयु सीमा है. उन्होंने कहा कि सीनियर और जूनियर लेवल के कुल 5 टीमें इस बार बेंगलुरु में नेशनल के लिए जा रही हैं. प्रत्येक टीम में 4 पुरुष और 4 महिला तैराक शामिल है. उन्होंने कहा कि नेशनल के लिए प्रदेशभर से आए तैराकों में से 40 तैराक का चयन किया गया है. जिसमें 20 पुरुष और 20 महिला वर्ग से शामिल है.

यह भी पढ़ें -

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में बन रहा है लाॅन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट, आयोजित होंगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं

ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का डिप्टी CM रेणु देवी ने किया अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details