बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की मौजूदगी में अपने ही जिले में सम्मानित किए जाएंगे 20 चयनित शिक्षक- शिक्षा मंत्री - Education Minister Krishna Nandan Verma

इस बार कोरोना संक्रमण और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर राजकीय शोक की वजह से किसी भी समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है. इसलिए शिक्षक दिवस भी सादगी के साथ मनाया जाएगा.

शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 5, 2020, 11:23 AM IST

पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर आज बिहार के विभिन्न जिलों से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि राजकीय शोक के कारण कोई समारोह नहीं हो रहा है. इसलिए एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में शिक्षकों को उनके जिले में जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे.

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि पटना में मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से इस समारोह से जुड़ेंगे. शिक्षक दिवस के मौके पर हर साल बिहार में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर राजकीय शोक की वजह से किसी भी समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है.

जिले में ही सम्मानित किए जाएंगे शिक्षक
बिहार के शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत को बताया कि आज एक सादे समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों को उनके जिले में ही सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान पटना स्थित संवाद कक्ष से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री वर्चुअल तरीके से जुड़े रहेंगे. शिक्षकों को ये सम्मान जिले के डीएम उन्हें देंगे.

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नाम:

  1. अरविंद कुमार चौधरी, प्राचार्य टाउन हाई स्कूल मुंगेर
  2. चंद्रशेखर प्रसाद साहू, प्रधानाध्यापक कन्या मध्य विद्यालय कुटुंबा औरंगाबाद
  3. देवनारायण कामत, प्राचार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय कढैया सहरसा
  4. सदानंद पॉल शिक्षक, पी एल एस एन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिहारी कटिहार
  5. डॉ रामसेवक झा, शिक्षक सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुडमैता वाटसन प्लस टू स्कूल मधुबनी
  6. डॉ किरण बाला, शिक्षिका प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित गया
  7. अशोक कुमार, उप प्राचार्य डीएवी इंटर कॉलेज दानापुर कैंट दानापुर
  8. विनोद कुमार, प्रधान शिक्षक कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी कटिहार
  9. प्रशांत कुमार झा, शिक्षक बीडीजी कन्या उच्च विद्यालय फारबिसगंज अररिया
  10. राजीव रंजन, प्राचार्य राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय गायघाट पटना
  11. अनिल ठाकुर, सहायक शिक्षक पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय झंझारपुर मधुबनी
  12. सुष्मिता सान्याल, शिक्षिका प्लस टू उच्च विद्यालय चंदौती गया
  13. ताहिर हुसैन, प्रधान शिक्षक मदरसा जलाल बख्श, दीनी दर्सगाह रहटा, मधेपुरा
  14. हुरमत बानो, प्राचार्य मध्य विद्यालय सरफुद्दीनपुर बोचहां मुजफ्फरपुर
  15. पूनम कुमारी, सहायक शिक्षक एमआरएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनियारी मुजफ्फरपुर
  16. बाल किशोर पासवान, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर खगड़िया
  17. अनिमा कुमारी, शिक्षिका एम एस कुम्हरा विष्णुपुर मंडल टोला डुमरा सीतामढ़ी
  18. स्मिता ठाकुर, प्रधान शिक्षिका मध्य विद्यालय सखुआ पिपरा सुपौल
  19. सुनीता कुमारी, सहायक शिक्षिका उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल
  20. अंजना सिंह, प्रधान शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय नया नगर सुपौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details