पटना: बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-Operative Federation) में 142 विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसका 4 महीने पहले रिजल्ट भी प्रकाशित हो गया, नियुक्ति के लिए 4 महीने से टालमटोल किया जा रहा है. कॉम्फेड (Comfed) में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ वह सोमवार को मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जनता दरबार (Janta Darbar) के बाहर पहुंचे. जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी रही, जो कि अपना जॉब छोड़ कर नियुक्ति का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'हम विभाग के पास नहीं जाएंगे...' यह सुनकर आग बबूला हुए नीतीश, कहा- देखिए तो यह कौन टाइप का आदमी है
बिहार कॉम्फेड में 142 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. उस पर चयन भी हो गया और 4 महीने पहले रिजल्ट आ गया, लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे परेशान सभी अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पशुपालन मंत्री से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. कॉम्फेड के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि कब तक नियुक्ति हो जाएगी. इसीलिए हम लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं.