बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन: विशेष चक्र में चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 18 अप्रैल से मिलेगा नियुक्ति पत्र - 18 अप्रैल से मिलेगा चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (BIHAR PRIMARY TEACHER NIYOJAN ) के छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में विशेष च्रक में चयनित अभ्यर्थियों को 18 अप्रैल से नियुक्ति पत्र देने का शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन
बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन

By

Published : Apr 12, 2022, 10:10 PM IST

पटना:बिहार में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम दौर में आ गयी है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से विशेष चक्र में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 18 अप्रैल से देने का निर्देश दिया है. लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थी की नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के बाद अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग के लिए आंदोलन तेज, CTET छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

18 अप्रैल से मिलेगा नियुक्ति पत्र: बता दें कि लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थियों का संघर्ष नियुक्ति पत्र को लेकर जारी था. अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख की मांग कर रहे थे. अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि इन अभ्यर्थियों का BTET /CTET के सर्टिफिकेट के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया जाए. इन अभ्यर्थियों के शेष प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी 30 सितम्बर तक पूरा करना होगा. नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से भी भेजा जायेगा. नियुक्त शिक्षकों को 30 दिनों के अंदर योगदान सुनिश्चित करना होगा. प्रधानाध्यापक या प्रभारी का दायित्व होगा कि वो नियोजन इकाई से सम्पुष्टि के उपरांत ही योगदान स्वीकृत करेंगे.

मार्च में हुई थी विशेष चक्र की काउंसलिंग:दरअसल, विशेष चक्र का काउंसलिंग मार्च महीने में आयोजित किया गया था. इससे पहले तीन चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थी को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया गया था. बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ (Bihar Primary Teacher Niyojan Association) के अध्यक्ष सौरव कुमार ने इस पहल के बाबत शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापन किया और चयनित अभ्यर्थी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:Bihar Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल किया जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details