पटनाः सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने मंगलवार को दानापुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में गंदगी और वहां की व्यवस्था देख भड़क गयीं. संबंधित लोगों को फटकारते हुए अतिशीघ्र व्यवस्था में सुधार लाने और साफ-सफाई रखने के लिए कहा. जिससे अस्पताल में आए मरीजों को किसी प्रकार की दिकक्त का सामना न करना पड़े.
अस्पताल में फैली गंदगी
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने देखा कि निर्माण कार्य के चलते अस्पताल में गंदगी फैली है. जिसके चलते मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में अतिशीघ्र साफ-सफाई करायी जाए और यहां आने वालों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. उन्होंने बताया कि जल्द ही अल्ट्रासाउंड की समस्या दूर हो जाएगी. इसके लिए डॉक्टर की आने वाले समय में तैनाती की जाएगी. दानापुर अनुमण्डल अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है. आने वाले दिनों में अस्पताल में सारी सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसको लेकर सरकार के तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कमर कस लिया है. सरकारी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल का स्वास्थ्य ठीक करने में जुट गए हैं. वही दानापुर अनुमण्डल अस्पताल का जायजा लेने के लिये निर्देशक प्रमुख अनिल वर्मा, दानापुर एसडीओ और पटना सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने अस्पताल के हर वॉर्ड का निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रभारी अशोक कुमार से साफ सफाई, दांत के डॉक्टर की पूरी व्यवस्था, बंद अल्ट्रासाउंड को जल्द से जल्द मरीजों के लिये शुरू करने की आदेश देते हुए दवा का रख रखाव पर भी ध्यान देने को कहा है.