बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र लाहोरिया ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने लगेज को अच्छी तरह चेक कर लें और जो सामान प्रतिबंधित हैं उन्हें कतई अपने साथ लेकर ना आएं.

राजेंद्र लाहोरिया पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर

By

Published : Feb 25, 2019, 5:40 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने यात्रियों से अपील की है कि प्रतिबंधित सामान साथ लेकर ना चलें.

अमित वर्मा की रिपोर्ट

एयरपोर्ट डायरेक्टर से एक्सक्लूसिव बातचीत
एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र लाहोरिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पहले पुलवामा अटैक के बाद जो इनपुट में मिला था उस आधार पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी इधर स्थानीय स्तर पर एक फोन कॉल के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है.

यात्रियों से अपील
राजेंद्र लाहोरिया ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने लगेज को अच्छी तरह चेक कर लें और जो सामान प्रतिबंधित हैं उन्हें कतई अपने साथ लेकर ना आएं.

पटना एयरपोर्ट

यात्रियों में खुशी
वहीं एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने भी कहा कि पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा सख्त दिख रही है, हालांकि इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है, लेकिन लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी सुरक्षा एयरपोर्ट पर हमेशा होनी चाहिए.

कब मिली धमकी
बता दें रविवार को रात में पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल पर थानेदार को एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि इसके पहले भी कई बार एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details