पटना: तीन फरवरी को होने वाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. गांधी मैदान में जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया. इस मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रैली में आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही गांधी मैदान के दो किलोमीटर की दूरी तक बिना किसी पासधारक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगा.
संवाददाता नीरज की रिपोर्ट
ऐसी होगी व्यवस्था:
पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान कर 650 जवान रहेंगे तैनात
रात 10 बजे से रविवार की सुबह छह बजे तक दो पालियों में ट्रैफिक जवान लेंगे सुरक्षा जायजा.
रैली में भारी तादाद में वाहन आएंगे, इसके लिए वेटनरी कॉलेज से जीरोमाइल तक कुल 17 पार्किंग स्थल बनाए गए
छोटे व बड़े मिलाकर कुल 3300 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
वहीं, पार्किंग स्थलों पर दोनों पालियों में 98 जवान और 34 अधिकारी रहेंगे मौजूद
डायवर्ट किए जाएंगे कई रूट
- डाक बंगला चौराहा से जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक का मार्ग, पास धारक वाहनों और प्रशासनिक वाहनों के जाने के लिए सुरक्षित रहेगा.
- डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले सभी सामान्य वाहनों को न्यू डाकबंगला भट्टाचार्य रोड से राजेंद्र पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- रामगुलाम चौक गांधी मैदान के दक्षिणी ओर से जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
- अशोक राजपथ और खजांची रोड से आवागमन चालू रहेगा.
- ठाकुरबाड़ी रोड से पश्चिमी गांधी मैदान की ओर से पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा.
- बुद्ध मार्ग से कोतवाली पुलिस लाइन तिराहा तक सभी वाहनों के आवागमन को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.
- रैली में आने वाली गाड़ियों के लिए 17 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.