बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी के आवास के बाहर भिड़े सुरक्षाकर्मी, जमकर हुई नोकझोंक

राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर लोगों की भीड़ को हटाए जाने को लेकर सचिवालय थाना प्रभारी और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

patna
patna

By

Published : Jan 21, 2021, 12:45 PM IST

पटनाः राजधानी में बुधवार को गर्दनीबाग हंगामे का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि गुरूवार को तेजस्वी यादव के आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी आपस में ही भिड़ गए. राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के बाहर मिलने पहुंचे लोगों को सचिवालय थाने की पुलिस ने जबरन हटा दिया. इस पर तेजस्वी यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भड़क गए और अच्छा खासा तमाशा खड़ा हो गया.

लोगों को जबरन हटाने का आरोप
सचिवालय थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगी भीड़ पर नाराज दिख रहे थे और उन्हें वहां से जाने को कह रहे थे. इसके बाद राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा में तैनात बीएमपी जवान और अधिकारियों ने आपत्ति जताई और फिर सचिवालय थाना प्रभारी और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सुरक्षाकर्मी का आरोप था कि सचिवालय थाना प्रभारी जबरन मीटिंग में भाग लेने पहुंचे लोगों को यहां से हटा रहे हैं और यह उनके अधिकार में हस्तक्षेप हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

"बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लोगों को मिलने से रोका गया. यह बिल्कुल गलत है. जो भी पुलिसकर्मी ऐसा कर रहे हैं उनपर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए."- भोला यादव, नेता, राजद

'बेवजह की भीड़ लगाते हैं लोग'
वहीं सचिवालय थाना प्रभारी ने कहा कि लोग यहां इस सड़क पर बेवजह की भीड़ लगाते हैं, जिससे परेशानी बढ़ती है. इस पूरे मामले पर बैठक में भाग लेने पहुंचे राजद नेता भोला यादव ने कहा कि अगर इस तरह सचिवालय थाना नेता प्रतिपक्ष से मिलने जुलने वालों लोगों को जबरन हटाएगा तो हम चुप नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ेःफिर गर्दनीबाग पहुंचे TET अभ्यर्थी, बोले तेजस्वी- महिलाओं पर लाठीचार्ज करना उचित नहीं

राजद की महत्वपूर्ण बैठक
भोला यादव ने डीजीपी से मामले की जांच करके दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आज राजद की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसमें पार्टी के 75 विधायक समेत तमाम विधानसभा प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी और धन्यवाद यात्रा के शेड्यूल पर भी मुहर लग सकती है.
शिक्षक बहाली में देरी
बता दें कि शिक्षक बहाली में देरी के खिलाफ राज्य भर के अभ्यर्थी आंदोलन पर हैं. उन्होंने पटना के गर्दनीबाग में धरना देना शुरू किया था. लेकिन मंगलवार की शाम पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. आज यानी बुधवार को अभ्यर्थी फिर से गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे तो एक बार फिर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details