बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस बल तैनात - rjd bihar bandh

राजद और बीजेपी का कार्यालय एक ही सड़क पर मौजूद है. किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो और कोई कार्यकर्ता उग्र ना हो उस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है .

Patna
बीजेपी कार्यालय के सामने तैनात सुरक्षाकर्मी

By

Published : Dec 21, 2019, 11:47 AM IST

पटनाःआरजेडी के बिहार बंद को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आरजेडी कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी पार्टी कार्यालय के सामने सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. क्योंकि आरजेडी और बीजेपी कार्यालय एक ही सड़क पर मौजूद है.

विरोध मार्च करते आरजेडी कार्यकर्ता

लगातार भीड़ की हो रही मॉनिटरिंग
सीएए और एनआरसी को लेकर एक बार फिर से बिहार बंद है. सुरक्षाकर्मी लगातार भीड़ को मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी के विरोध में आरजेडी ने बिहार बंद का अह्वान किया है. महागठबंधन के तमाम घटक दल बंद में शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 'पारिवारिक कलह से उबर नहीं पा रहे तेज-तेजस्वी , RJD के बिहार बंद को नाकार देगी जनता'

सड़कों पर आरजेडी का प्रदर्शन
आरजेडी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक लगातार मार्च कर रहे हैं. बंद को देखकर सरकार पूरी मुस्तैदी से तैयार है. आरजेडी के बंद को लेकर वीरचंद पटेल पथ पर मौजूद बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्योंकि राजद और बीजेपी के कार्यालय एक ही सड़क पर मौजूद है. किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो और कोई कार्यकर्ता उग्र ना हो उस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है .

जानकारी देते संवाददाता

सुरक्षा की है पूरी व्यवस्था
बता दें कि बंद से 1 दिन पहले तेजस्वी यादव ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने शक्ति का प्रयोग किया तो अंजाम बुरा होगा. उस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है, ताकि आरजेडी कार्यकर्ता किसी तरह का कोई उत्पात ना मचा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details