बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी , अर्धसैनिक बल तैनात - अर्धसैनिक बल तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सभी 243 सीटों का रूझान आ गया है. जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.

ववव
वव

By

Published : Nov 10, 2020, 11:14 AM IST

पटनाःबिहार में वोटों की गणना जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. लेकिन बीजेपी गठबंधन ने बढ़त हासिल की है. भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अर्ध सैनिक बल भाजपा दफ्तर के आगे तैनात कर दिए गए हैं.

बीजेपी दफ्तर के आगे सीआरपीएफ तैनात
भाजपा दफ्तर में गहमागहमी बढ़ गई है. मतगणना के रुझान के बाद भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं और मतगणना के पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.

देखें वीडियो

सभी पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी
सुरक्षा अधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि वरिये अधिकारियों के निर्देश के बाद सभी पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अर्धसैनिक बलों की तैनाती किए गए हैं, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details