बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अग्निपथ' के विरोध में बिहार बंद, पटना जंक्शन की सुरक्षा में RPF और GRP मुस्तैद

अग्निपथ योजना के खिलाफ (agneepath protest live) आज बुलाए गए बिहार बंद ( Bihar Bandh) के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड (Patna junction) पर है. पढ़ें पूरी खबर...

अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना

By

Published : Jun 18, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 10:52 AM IST

पटना: सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme protest) को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों का (Agneepath Agneeveer Protest) आज बिहार बंद ( Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन, सेना भर्ती जवान मोर्चा (Agnipath army recruitment plan) ने किया है. इस योजना को वापस लेने के लिए सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता रुप से आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभाला है. इस अग्निपथ स्कीम के विरोध में छात्रों के साथ विपक्ष के नेताओं ने 24 घंटे के राज्यव्यापी बिहार बंद का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में पटना ग्रामीण में प्रदर्शन, फतुहा इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन में लगायी आग

पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था चौबंद:पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद (Agnipath scheme protest) रखने की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी को मिली है. पटना जंक्शन समेत सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था (Army recruitment 2022 news) बढ़ाई गई है. पटना स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम रेलवे परिसर और गेट के उपर बैरिकेडिंग करके मुस्तैदी से डटे हैं. पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर की छोर और करबिगहिया छोर पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम सुबह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था में नजदीकी थाने भी आरपीएफ और जीआरपी की मदद कर रहे हैे.

ये भी पढ़ेंः'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

कई ट्रेन रद्द किये गये: वहीं, पटना जंक्शन से लोकमान्य तिलक पटना कुर्ला एक्सप्रेस, रांची पटना जनशताब्दी , हावड़ा पटना जनशताब्दी , बनारस पटना जनशताब्दी, बिलासपुर पटना सुपरफास्ट, टाटा दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं जीआरपी एसआई ने बताया कि पटना जंक्शन पर जीआरपी की टीम और आरपीएफ टीम मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. रेल यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए हनुमान मंदिर गेट और करबिगहिया छोर पर बैठकर टीम के अधिकारी निगरानी कर रहे है. बिहार बंद की आह्नवान के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. हालांकि सुबह के वक्त में ऑटो, बस का परिचालन किया जा रहा है

Last Updated : Jun 18, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details