पटना:राजधानी पटना में बीते सोमवार को वार्ड सचिवों द्वारा (Panchayat Ward Secretary Protest) विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल काटा और कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए. बाद में इन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा तथा हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा था. इसी को लेकर आज (JDU Office Security Increased in Patna ) जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज: JDU ने कहा- किसी को भी कानून उल्लंघन का अधिकार नहीं, LJP ने बताया शर्मनाक
पटना में जदयू कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. सोमवार को स्थाई नौकरी की मांग को लेकर वार्ड सचिव ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया था. और काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही थी. जिसके बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी वार्ड सचिवों को वहां से हटाया गया था.