बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्षत्रिय सेवा महासंघ ने CM आवास के सामने किया आत्मदाह का ऐलान, बढ़ाई गई सुरक्षा - सीएम आवास

क्षत्रीय सेवा महासंघ का आरोप है कि सीएम ने पटना में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने और जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के वादे को नहीं निभाया है.

patna
patna

By

Published : Sep 20, 2020, 11:28 AM IST

पटनाः क्षत्रीय सेवा महासंघ ने आज मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने का ऐलान किया है. महासंघ का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वादाखिलाफी कर रहे हैं. उन्होंने जो वादे किये थे, उसे पूरा नहीं किया गया है. महासंघ के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आवास के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

CM आवास का रास्ता

आत्मदाह करने का ऐलान
सीएम आवास के पास फायर बिग्रेड के साथ दंगा निरोधी वाहन भी तैनात किया गया है. साथ ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे क्षत्रिय महासंघ के कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोका जाए. महासंघ के अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौड़ ने प्रेस रिलीज जारी कर रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर आत्मदाह करने का ऐलान किया है.

CM आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

महासंघ का आरोप
क्षत्रीय सेवा महासंघ का आरोप है कि सीएम ने पटना में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने और जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. संघ ने धमकी दी है कि रविवार की दोपहर 2 बजे के बाद वो मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे. अब देखना है कि क्षत्रिय सेवा महासंघ के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जाते हैं.

CM आवास के सामने तैनात पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details