बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान सहित 20 जगहों पर होगा रावण दहन, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट - विजयदशमी पर रावण दहन

पटना के गांधी मैदान में हर साल विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ होती है. इस बार रावण 70 फीट का है, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 12:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन रावण का वध किया जाएगा, जिसको लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि यहां हर साल भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. इस बार रावण 70 फीट उंचा बनाया गया है, वहीं कुंभकरण 65 फिट और मेघनाथ 60 फिट का है. कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तमाम तरह की तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:Ravan Dahan 2023: गया में रावण दहन इस बार होगा खास, आतिशबाजी के साथ-साथ डमरू की थाप पर उड़ेगा गुलाल

लगभग 20 जगहों पर रावण दहन:बता दें कि पटना में गांधी मैदान के अलावा लगभग 20 जगहों पर विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के अलावा कई विभागों का पूर्ण योगदान होता है. इस वर्ष भी जिला प्रशासन ने रावण दहन कार्यक्रम की पूरी तैयारियों की ब्रीफिंग की, जिसमें पटना जिलाधिकारी, एसएसपी पटना, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारी और दशहरा कमिटी के सदस्य शामिल थे.

70 फीट का रावण:दरअसल इस वर्ष भीड़ की बढ़ती संभावना को देखते हुए आयोजकों द्वारा 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ बनाया गया है, जिससे दूर के दर्शक भी आराम से आतिशबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे. बहरहाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंतजाम:इस भव्य आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 8 एंबुलेंस, अस्थाई मेडिकल कैंप, अग्नि शमन की गाड़ी, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गांधी मैदान के अंदर और बाहर सहित एक्जिट और एंट्री गेट्स पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो भीड़ पर कंट्रोल और अफवाह फैलने की स्थिति में उससे निबटने का काम करेंगे. वही पार्किंग के मद्देनजर गांधी मैदान के चारों तरफ कार्यकर्म के दौरान किसी तरह के ठेले-खोमचे नहीं लगाने के सख्त आदेश दिए गए है.

"रावण दहन का कार्यक्रम पिछले 67 साल से होता आ रहा है और यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. कहीं ना कहीं ये हम लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है."-अरुण कुमार, अध्यक्ष, दशहरा आयोजन समिति

"पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. वहीं पर अशोक वाटिका भी बनेगा जिसको हनुमान जी दान करेंगे."- मुकेश नंदन, महासचिव, दशहरा आयोजन समिति

"रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है, वहीं तमाम गेटों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं चारों तरफ कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी."-कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details