पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022(Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया गया. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका उद्घाटन किया है. बिहार इन्वेस्टर समिट 2022 में हिस्सा लेने के लिए देश के 100 से अधिक औद्योगिक समूह जिसमें अडानी लॉजिस्टिक समूह, माइक्रोमैक्स, मोंटी कार्लो समेत प्रतिष्ठित इन्वेस्टर गुरुवार को पटना पहुंचे और अपने कन्सर्न को सरकार के सामने रखा. इस दौरान ज्यादातर निवेशकों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. हालांकि इस दौरान सभी निवेशकों ने बिहार में सरकार की निवेश पॉलिसी और सहयोग की तारीफ की. गौरतलब है कि बिहार में निवेश को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में औद्योगिक पॉलिसी बनायी है.
ये भी पढ़ें- पटना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का शुभारंभ, देशभर से निवेशकों को जमावड़ा
माइक्रोमेक्स ने किया सुरक्षा का माहौल बनाने का इशारा: बिहार में इन्वेस्टर्स पॉलिसी की तारीफ करते हुए माइक्रोमेक्स बायोफ्यूल के डायरेक्टर ने कहा कि बिहार में एथेनल पॉलिसी अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है. यहां पानी है और युवाओं की कमी नहीं हैं. सरकार ने लैंड से लेकर हर समस्या को सॉल्व किया. मेरा इस बारे में बिहार का एक्सपीरिएंस बहुंत अच्छा रहा है. बिहार की जीडीपी में एग्रीकल्चर का 22% रोल है 70% सर्विसेस का रोल है. सिर्फ 5 प्रतिशत ही इंडस्ट्री की भूमिका है. ऐसे में अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में इंडस्ट्री लगाने का बहुत ज्यादा पोटेंशियल है.
''हम लोग बिहार के बाहर से आ रहे हैं. हमको बिहार में ऐसा माहौल चाहिए जिससे हमारी सुरक्षा पर फोकस हो. जब मैने बिहार के बारे में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लगाने की सोची तो दोस्तों और फैमिले मेंबर्स ने पूछा कि बिहार ही क्यों? बिहार आने के बाद मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जिसकी लोग चर्चा करते हैं. लेकिन आज की तारीख में कोई भी आदमी, एंटी सोशल आदमी, इस स्टेट में इन्वेस्टर्स को आसान टार्गेट और जल्दी टार्गेट बनाता है. और बिल्कुल हाथ नहीं लगा सकता क्योंकि माहौल ऐसा है.'' -राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर, माइक्रोमेक्स बायोफ्यूल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स