बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात होगी टूरिस्ट पुलिस, पर्यटन स्थलों पर मेहमानों का रखा जाएगा पूरा ख्याल

पुलिस मुख्यालय पटना ने बिहार के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए टूरिस्ट पुलिस फोर्स (Tourist Police Force) के गठन का निर्णय लिया है. इसको जल्द ही की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के पर्यटन स्थल
बिहार के पर्यटन स्थल

By

Published : Dec 28, 2021, 12:40 PM IST

पटनाःबिहार में पहली बार आम लोगों के साथ-साथपर्यटकों की सुविधा के लिए सभी बड़े पर्यटन स्थलों (Security At Tourist Places In Bihar) पर टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की जाएगी. इस टूरिस्ट पुलिस फोर्स के गठन का निर्णय पुलिस मुख्यालय ने खासतौर से बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, मदद और उनके साथ फ्रेंडली व्यवहार करने के लिए लिया है. जल्द ही ट्रायल के रूप में इसकी शुरुआत बिहार के राजगीर और बोधगया में की जाएगी. इस बात की जानकारी एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने दी.


ये भी पढ़ेंःबिहार में हेड मास्टर और हेड टीचर की बहाली के लिए BPSC जल्द निकालेगा विज्ञापन, शिक्षा विभाग ने आगे बढ़ाया प्रस्ताव

एडीजी ने बताया कि इस टूरिस्ट पुलिस कर्मियों की बहाली अलग से नहीं होगी. बल्कि बिहार पुलिस के जवानों में से ही चुनिंदा पुलिसकर्मियों को लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी ताकि पर्यटक को वह आसानी से उस स्थल और उसके आसपास के जगह की जानकारी दे सकें. पर्यटकों को होटल खोजने, स्थानीय पर्यटक स्थलों के बारे में जानाकरी देने, घूमने के सभी स्थलों के समुचित रास्ते के बारे में जानकारी देने का काम टूरिस्ट पुलिस का रहेगा. जिससे टूरिस्टों को हर समय मदद पहुंचाई जा सकती है.

जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी

इसे भी पढ़ें- Year Ender 2021: 'बीजेपी विधायक की सुंदरता से लेकर गोली मरवा दें के नीतीश के बयानों से मचा था बवाल'

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो 2 पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस के गठन की शुरूआत कर दी गई है. जल्द ही इन दोनों स्थलों पर पुलिसकर्मी टूरिस्ट पुलिस के रूप में लोगों की मदद करेंगे. इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस बूथ भी बनाया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर वहां पर स्थित टूरिस्ट पुलिस से संपर्क कर सकें.

दरअसल बिहार, बंगाल और दूसरे राज्य के अलावे विदेशों से भी पर्यटक बिहार घूमने आते हैं. ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या परेशानी ना हो, इस वजह से ही उनकी सहायता के लिए टूरिस्ट पुलिस का गठन किया जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details