पटनाःबिहार के 55 मतगणना केंद्रों पर बिहार चुनाव 2020 के मतों की गिनती जारी है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से बैलट बॉक्स में बंद वोटों की गिनती शुरू की गई है. पटना के एएन कॉलेज में मतगणना हो रही है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
फॉलो किया जा रहा कोरोना गाइडलाइन
एएन कॉलेज के सभी गेट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं. मतगणना कर्मियों के हाथों को सैनिटाइट करके थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. एएन कॉलेज में कुल 14 विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही है. मतगणना केंद्र पर केंद्रीय पुलिस के बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही कॉलेज परिसर के अंदर बड़ी संख्या में जवान मुस्तैद हैं. मतगणना केंद्र के अंदर कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है.