पटना:उम्मीद है कि 5 या 6 मई को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी. इसको लेकर पटना पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम किए गए हैं. पटना के गांधी मैदान में होने वाली ईद की नमाज को देखते हुए यहां की सुरक्षा पुख्ता की गई है. इसके लिए सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है.
स्पेशल चेकिंग अभियान
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि ईद को लेकर जिले की पुलिस तैयार है. सड़कों पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ईद को लेकर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स भी मंगवाए गए हैं. अनुमंडलों के क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी निगाह है.
ईद के दिन लगाए जाएंगे अतिरिक्त बल
एसएसपी ने बताया कि गांधी मैदान में सभी अहम जगहों पर CCTV लगा दिए गए हैं. इसके जरिए पुलिस आज से ही गांधी मैदान की निगरानी में लग गई है. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान में 4 मई से ही आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ईद के दिन पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती गांधी मैदान में रहेगी. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी एग्जिट भी बनाए गए हैं.
जानकारी देती एसएसपी गरिमा मलिक लाखों लोग करते हैं नमाज अदा
करीब 20 वर्षों से इदान कमिटी के महमूद इमाम कहते हैं कि हर वर्ष लाखों लोग पटना के गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान में पटना पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.