बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ाई गई पटना के हनुमान मंदिर की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चौकसी - बढ़ाई गई पटना के हनुमान मंदिर की सुरक्षा

हनुमान मंदिर पहले से भी आतंकियों के निशाने पर रहा है और ये चर्चा में तब आई जब यहां के आचार्य किशोर कुणाल के मंदिर के नक्शे को कोर्ट ने माना और विपक्षी वकील ने उसे फाड़ दिया था.

हनुमान मंदिर

By

Published : Nov 9, 2019, 12:01 PM IST

पटनाः अयोध्या मामले पर फैसला आने से पूर्व बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है. फैसला आने से पूर्व पटना के हनुमान मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मंदिर के गेट पर पूरी जांच की जा रही है.

जांच करते पुलिसकर्मी

मंदिर में की जा रही है विशेष जांच
पटना के हनुमान मंदिर में आज विशेष चेकिंग कर लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. जबसे बिहार सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया है, तब से मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर के बाहर भी गश्ती दल को तैनात किया गया है.

हनुमान मंदिर में श्रद्धालु

आतंकियों के निशाने पर रहा है मंदिर
बता दें कि यह मंदिर पहले से भी आतंकियों के निशाने पर रहा है और ये चर्चा में तब आई जब यहां के आचार्य किशोर कुणाल के मंदिर के नक्शे को कोर्ट ने माना और विपक्षी वकील ने उसे फाड़ दिया था.

हनुमान मंदिर में श्रद्धालु की चेकिंग करते पुलिसकर्मी

ईटीवी भारत ने की शांति की अपील
बहरहाल आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई और चार अन्य जज अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाया है. ईटीवी भारत भी आम लोगों से अपील करता है कि वो अफवाह में ना पड़े और जो कोर्ट का फैसला है उसका स्वागत करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details