पटना:जेठूली गोलीकांड के बाद से पटना सिटी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.रविवार के दिन पार्किंग विवाद को लेकर दबंगों द्वारा की गई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में जमकर उपद्रव मचाया गया और आरोपियों की संपति को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में कई पुलिस कर्मी और पत्रकार भी जख्मी हुए हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Patna City Violence: जेठूली गोलीकांड में तीन मौत, मुख्य आरोपी बच्चा राय फरार.. अब तक 20 गिरफ्तार
जेठूली गांव में धारा 144 लागू:रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद उमेश राय ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 50 राउंड फायरिंग कर दी थी. चेनारिक राय से विवाद हुआ था. सोमवार को मृतकों का अंतिम संस्कार कर लौट रहे चेनारिक राय के समर्थकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया और आरोपी की संपति में आग लगा दी. आरोपी के मैरिज हॉल और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.
ट्रिपल मर्डर के बाद दहल उठा पटना: आपसी वर्चस्व को लेकर नदी थाना के जेठूली गांव में ट्रिपल मर्डर के दौरान भारी उपद्रव हुआ. इसमें कई पुलिस कर्मी, पत्रकार और आम आदमी घायल हुए हैं. बढ़ते उपद्रव को देख जिला प्रसाशन ने भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की,लेकिन दो दिनों तक लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा रहा की पूरा जेठूली इलाका धू-धू कर जलने लगा. पुलिस और पत्रकारों पर आक्रोशितों ने पथराव भी किया और मारपीट भी की गई. उसी दौरान कई मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़कर गंगा में प्रवाहित कर दिए गए. फायरिंग में गौतम 25 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि रोशन 18 वर्षीय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक और शख्स की मौत पीएमसीएच में सोमवार को हुई थी. वहीं पांच लोगों में से दो की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.