पटना: शिक्षा विभाग में शिक्षक नियोजन समेत तमाम नियोजन प्रक्रिया में शामिल लोगों को अब इस बात का एक घोषणा पत्र देना होगा कि उनकी कोई सगे संबंधी अभ्यर्थी नियोजन में नहीं हैं. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 के लोकायुक्त के आदेश की याद दिलाते हुए विभाग के तमाम अधिकारियों और हेडमास्टर्स के लिए आदेश जारी किया है.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जो आदेश जारी किया है. उसके मुताबिक नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी अध्यक्ष, सचिव और व्यक्ति को इस बात का घोषणा पत्र देना होगा कि चयन प्रक्रिया में उनका कोई अपना परिजन अभ्यर्थी नहीं है. प्रधान सचिव ने वर्ष 2018 में लोकायुक्त के द्वारा पारित आदेश का जिक्र करते हुए निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति चयन समिति का अध्यक्ष अथवा सदस्य नहीं होगा और ना ही ऐसा कोई कार्य करेगा, जिसमें उसका कोई परिजन का मामला विचार किया जाना हो.