बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के साथ हरियाली यात्रा पर हैं वरीय अधिकारी, सचिवालय में काम हो रहा प्रभावित - बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. खास बात यह है कि जब नीतीश कुमार दौरे पर होते हैं तो पूरा सरकारी अमला उनके साथ होता है. ऐसे में पटना में सरकार का कामकाज ठप पड़ जाता है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 11:34 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की यात्रा पर हैं. सीएम के दौरे पर उनके साथ पूरा सरकारी अमला चल रहा है. जब भी सीएम नीतीश यात्रा पर होते हैं तो पटना में सरकारी कामकाज रुक जाता है. जिससे मंत्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

विपक्ष ने खड़े किए सवाल
मौजूदा हालात पर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए हैं. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जब चुनाव आता है तो नीतीश कुमार दौरे करते हैं और अपना चेहरा चमकाते हैं. दिसंबर का महीना है विकास कार्यों को गति देने की जरूरत थी. लेकिन, वह तमाम अधिकारियों को लेकर जिलों में घूम रहे हैं इससे बिहार का नुकसान हो रहा है.

दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

यह भी पढ़ें:जल जीवन हरियाली के लिए 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, ये रही पूरी जानकारी

जेडीयू के मंत्री ने किया बचाव
वहीं, एनडीए में शामिल जेडीयू और बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के सामने चुनौती है और नीतीश कुमार इसे मुहिम के रूप में आमजन के बीच ले जाना चाहते हैं. विपक्ष को इसका साथ देना चाहिए.

राजीव रंजन, जेडीयू

समर्थन में उतरी बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले से ही जनता के बीच जाते रहे हैं. जब वह जिलों में जाते हैं तो समीक्षा करते हैं. विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाता है और ऐसे में अगर अधिकारी उनके साथ जा रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details