पटना: बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ सरकारी कामकाज पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोन के भय से सचिवालय के कर्मी पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रह हैं.
'विभाग के कई कर्मी हो चुके हैं संक्रमित'
इस मामले पर सचिवालय गृह विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पटना में संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह हो गई है. घर में बुजुर्ग माता-पिता है और विभाग का काम भी करना बेहद जरूरी है. विभाग के निदेशक के चालक संक्रमित हो चुका है. उनके ही कार्यालय के कई सहयोगियों की तबीयत खराब चल रही है. विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिस वजह से वे खुद की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं.