बिहारः जिले में जगह-जगह माध्यमिक शिक्षक पात्रता के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र देर से मिलने पर परीक्षा केंद्र पर ही हंगामा करने लगे. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. भोजपुर जिले में जहां परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया. वहीं, गोपालगंज में भी परीक्षार्थीयों ने घंटों देर से प्रश्न पत्र मिलने पर जमकर बवाल काटा. वहीं, सहरसा में पुलिस ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से हटाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे आक्रोशित छात्र पुलिस के ऊपर पथराव करने लगे.
परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा केंद्र पर हंगामा
भोजपुर जिले में माध्यमिक शिक्षक पात्रता के परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय लेट होने के कारण हमें परीक्षा से वंचित कर दिया गया, जबकि ट्रेन लेट होने के कारण हम कुछ समय लेट से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. वहीं, महिला परीक्षार्थी रो-रो कर जिला प्रशासन से परीक्षा देने की गुहार लगाती रही. लेकिन परीक्षा में लेट पहुंचने के कारण इन परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद महिला परीक्षार्थियों ने गेट पर ही रोना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे.