बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Open Education: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड की दिसंबर 2022 की माध्यमिक परीक्षा जून में होगी

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. दिसंबर 2022 की माध्यमिक परीक्षा इसी महीने होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा जुलाई या अगस्त में हो सकती है. इससे जुड़ी तमाम जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

By

Published : Jun 7, 2023, 12:36 PM IST

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड

पटना:बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पटना के दिसंबर 2022 की माध्यमिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आहुत की जाएगी. यह परीक्षा जून 2023 में संभावित है. इस परीक्षा से संबंधित डमी परीक्षा प्रवेश पत्र में अपेक्षित सुधार के लिए इसे सभी अध्ययन केंद्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:BBOSE: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने किया स्पष्ट, किसी और वेबसाइट पर न करें भरोसा

कब होगी 12वीं की परीक्षा?:परीक्षा बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अध्ययन केंद्रों के सहयोग से संबंधित विद्यार्थियों द्वारा अपेक्षित सुधार निर्धारित अवधि में किया जा सकेगा. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं आवश्यक सूचना प्रौद्योगिकी उन्हें वक्त पर उपलब्ध करा दी जाएगी. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माह दिसंबर 2022 से संबंधित उच्च माध्यमिक 12वीं की परीक्षा बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना के द्वारा ली जाएगी. इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है. यह परीक्षा जुलाई 2023 के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त 2023 के प्रथम सप्ताह में संभावित है.

बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध:वहीं जून 2023 की माध्यमिक (दसवीं) एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा (बारहवीं) के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की सूचना जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में दी जाएगी. इन दोनों परीक्षाओं से संबंधित आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे. इन दोनों अर्थात माध्यमिक (10वीं) और उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) की परीक्षा सितंबर 2023 माह में ली जा सकती है. बोर्ड द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि यह सभी सूचनाएं बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना के वर्तमान में सीमित उपयोग के लिए खोले गए वेबसाइट www.bbose.org पर उपलब्ध रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details