कटिहार: बिहार में प्राथमिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बाद अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने भी बेमियादी हड़ताल पर जाने की बात कही है. माध्यमिक और हाईस्कूलों के शिक्षकों ने 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. वे भी समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं.
हड़ताल पर जाने से पहले माध्यमिक और हाईस्कूलों के शिक्षकों ने कटिहार में मशाल जुलूस निकाला. उन्होंने शहर में घूम-घूमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए.