पटना: त्योहार और चुनाव की वजह से जो भीड़ हुई उसका असर बहुत जल्द देखने को मिलने वाला है. बिहार के वरिष्ठ चिकित्सक और पद्म भूषण डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि करोना का सेकंड वेब बिहार में आगामी दिनों में देखने को मिलेगा.
'बिहार में एक महीने बाद फिर से हो सकता है कोरोना विस्फोट' - पद्म भूषण डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा
बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वरिष्ठ डॉक्टर और पद्म भूषण प्राप्त डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि करोना का सेकंड वेब बिहार में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
'बिहार में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है'
गोपाल प्रसाद सिन्हा ने चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह से छठ पूजा के दौरान ट्रेनों, बसों में आम जनता खासकर गरीब तबके के लोग ठूंस ठूंस कर बिहार आए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. आगामी दिनों में इसका परिणाम भी सामने आएगा. छठ के दौरान बिहार आए लोग उन राज्यों से आये हैं जहां पर करोना का व्यापक रूप है.
''अभी भी करो ना से बचाओ के महज तीन ही उपाय है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और बार-बार साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना. उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमण को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार को कड़े कदम फिर से लेने पड़ सकते हैं. सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन लाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि जनवरी फरवरी तक यह वैक्सीन आ जाए. परंतु आम जनता तक पहुंचने में इस वैक्सीन को लगभग 1 साल का समय लग जाएगा. तब तक आम जनता को खुद से ही सुरक्षित रहना होगा. लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है लेकिन भयमुक्त भी ना रहे''-पद्म भूषण डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक