पटना(बिहटा): बिहार में शनिवार से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. जहां 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ जवानों को वैक्सीन दिया गया.
9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने टीका लेकर इसकी शुरुआत की. उसके बाद एनडीआरएफ के तमाम जवानों ने एक-एक करके वैक्सीन लिया. स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम के अलावा जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की मौजूद थे.