पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां इस बार काफी खास है. अबके बार रथ पर सवार होकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता बूथों पर मतदान करने पहुंचे.
पटना में सुगम वाहन पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
दूसरे चरण के मतदान के दौरान पटना जिले के दिव्यांग मतदाता भी बूथ तक पहुंच कर वोट कर सके इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की. दरअसल दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने सुगम रथों की रवानगी की थी.आज दूसरे चरण के मतदान के दिन पटना के कई इलाकों से बुजुर्गो और दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केंद्र तक सुगम रथ लेकर रवाना होता दिखा.
मतदाताओं में खुशी
किदवईपुरी के रहने बुजुर्ग दंपति वह बताते हैं कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र के गेट से लेकर मतदान केंद्र के अंदर तक सुगम वाहन के द्वारा बुजुर्गों और दिव्यांगों को जाने की व्यवस्था की गई थी पर इस बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना जिला प्रशासन ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केंद्र तक ले जाने की जो व्यवस्था की है वह काबिले तारीफ है.
सुगम रथ पर सवार हुए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता
गौरतलब है कि पटना जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के मतदान को लेकर पटना जिले में 30 सुगम वाहनों को रवाना किया था. और इसी कड़ी में पटना के कई इलाकों में रहने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को यह सुगम रथ बड़ी सुगमता के साथ मतदान केंद्र तक लेकर आया