पटनाः एम्स में वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसकी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली. साथ ही कोविड के इलाज की तैयारियों की समीक्षा की.
वैक्सीन के ट्रायल का दूसरा चरण शुरू
बताते चले कि बुधवार से पटना एम्स में वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू हो गया है. 30 वर्षिय युवक को यह डोज दिया गया. मंत्री ने कहा यह ट्रायल बेहद अहम है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो भविष्य में कोरोना से लड़ाई बेहद सहज हो जाएगी.
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए करें प्रोत्साहित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स को निर्देश दिए कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए रेमेडिसिवर जैसी दवा की उपलब्धता रखें. साथ ही उन्होंने इच्छुक लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए.
कोविड के इलाज की तैयारियों की समीक्षा
एम्स के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने मंत्री को कांफ्रेंसिंग के जरिए अब तक महामारी से बचाव के लिए उठाए गए कदम और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी. अश्विनी चौबे ने सुझाव दिया कि कोरोना पीड़ितों को मनोवैज्ञानिक तौर से भी मजबूत बनाने के लिए लगातार मनोचिकित्सक संपर्क में रहें.
- पटना एम्स में 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था.
- अब तक 39 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है.
अक्टूबर में दी जाएगी आखिरी डोज
पटना एम्स में 15 जुलाई को जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 5 मिलीग्राम दी गई थी, उसे 29 जुलाई को दूसरी डोज दी गयी. 12 अगस्त को तीसरी डोज, चौथी डोज 26 अगस्त को और पांचवीं 24 अक्टूबर को दी जाएगी.