बिहार

bihar

ETV Bharat / state

6 फरवरी से बिहार में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों को 5 फरवरी तक ही कोरोना का टीका लगेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी से राज्य के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राज्य में अब तक तकरीबन दो लाख फ्रंटलाइन वारियर्स ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 3, 2021, 11:09 PM IST

पटना:राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों को अब 5 फरवरी तक ही कोरोना टीका लगेगा. पहले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 10 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी से राज्य के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि फ्रंटलाइन वॉरियर्स 7 फरवरी तक टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे पहले यह अवधि 25 जनवरी तक ही थी.

ये भी पढ़ें-बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन

फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण
फ्रंटलाइन वॉरियर्स के टीकाकरण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की मियाद घटा दी गई है. अब तक राज्य के 5 लाख 62 हजार स्वास्थ्य कर्मियों में तकरीबन 2 लाख 55 हजार टीका ले चुके हैं. गौरतलब है कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण को लेकर कोई खास उत्साह नहीं देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

कर्मचारियों और पदाधिकारियों का मांगा ब्योरा
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के डीएम से कर्मचारियों और पदाधिकारियों का ब्योरा मांगा है. 5 फरवरी तक कर्मचारियों और अफसरों का ब्योरा मुहैया करा देने का निर्देश दिया गया है. ताकि 7 फरवरी तक उन्हें वेब पोर्टल पर अपलोड किया जा सके. वेब पोर्टल पर अपलोड होने के बाद ही सरकारी सेवकों का फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रुप में टीकाकरण हो सकेगा. फ्रंटलाइन वॉरियर्स में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बोले डॉ. दिवाकर तेजस्वी, पूरी तरह से है सुरक्षित

6 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण
राजस्व समिति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में 15 फरवरी से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसे संशोधन करने के पश्चात अब फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण 6 फरवरी से शुरू किया जा रहा है. राज्य में अब तक तकरीबन दो लाख फ्रंटलाइन वारियर्स ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 1 लाख 65 हजार पुलिसकर्मी और 28 हजार नगर निगम राजस्व सेवा के कर्मचारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details