बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज होने वाली बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय बदला, अब इतने बजे होगा एग्जाम, जानें से पहले देख लें अपडेट - bpsc tre exam timing changed

BPSC Tre Exam Timing Changed: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. 28 जिले के 396 केंद्रों पर कक्षा 6 से 10 के शिक्षक पद के लिए परीक्षा होनी है. लेकिन बिहार में साइक्लोन मिचौंग का असर दिखने लगा है और इसके कारण परीक्षा का समय विस्तारित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:19 AM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 का आज दूसरा दिन है. 7 दिसंबर को शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन प्रधानाचार्य के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं आज 8 दिसंबर को दूसरे दिन कक्षा 6 से 8 के शिक्षक पद के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा: परीक्षा को लेकर प्रदेश के 28 जिलों में 396 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 2,23,506 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जा रही है. पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा सुबह 12:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक होनी थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

परीक्षा की समय अवधि विस्तारित: दरअसल खराब मौसम और विलंब चल रही ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे दिन आयोजित होने वाली परीक्षा की समय अवधि विस्तारित कर दिया है. दोपहर 12:00 बजे से न होकर अब दोपहर 2:30 बजे से आयोजित परीक्षा आयोजित होगी. दिन के 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहुंचना अनिवार्य होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री 12:30 से 1:30 बजे तक अर्थात एक घंटा पहले हर हाल में कर लेना है.

परीक्षा का दूसरा दिन, इन विषयों का एग्जाम: आज हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कम्प्यूटर विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पारदर्शी आयोजन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाई गई है. तमाम परीक्षा केदो की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है.

122286 सीटों पर वैकेंसी: मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक और फेस मैच कराने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत 6 दिन तक चलने वाले इस परीक्षा में कुल 841835 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 122286 सीटों पर वैकेंसी निकली है.

2,23,506 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल: आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आज 8 दिसंबर को 2,23,506 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और इसके लिए 396 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 9 दिसंबर को सर्वाधिक 555 सेंटरों 3.11लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं. 10 दिसंबर को 84,139 अभ्यर्थी, 11 दिसंबर को 1,07,263 और 15 दिसंबर को 1,09, 154 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें :TRE 2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक, आज जारी होगा अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड

बिहार में मिचौंग तूफान का असर, हल्की बारिश से कई जिलों में बदला मौसम, बढ़ी ठंड

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details