पटना:राज्य भर में लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. गुरुवार को कुल 86 लाख 1 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
पांच लोकसभा क्षेत्रों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. मतदान के बाबत चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
पटना: कंट्रोल रूम से दूसरे चरण के मतदान पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर - प्रशासन अर्लट
160 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है. 3 से 4 मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग पार्टी तैनात है. कुल 8644 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें 3225 क्रिटिकल बूथ हैं.
ऐसा है इंतजाम
ईटीवी भारत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से बातचीत की. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. साथ ही 160 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कुल 8644 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें 3225 क्रिटिकल बूथ हैं. सभी क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी की गई है. 3 से 4 मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग पार्टी तैनात है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज के मतदान में 37 हजार कर्मी हिस्सा ले रहे हैं. पटना स्थित कंट्रोल रूम से सभी निर्वाचन क्षेत्रों पर बारीकी से निगाह रखी गई जा रही है. बता दें कि बांका के कटोरिया और बेलहर विधानसभा में शाम 4 बजे तक मतदान होगा.