पटना: बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान 18 अप्रैल को होने है. इसके लिए आज शाम से चुनावी प्रचार प्रसार थम गया है. पूर्व बिहार और सीमांचल की पांचों सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इनकी जीत हार अब मतदाताओं के हाथ में है. वहीं, चुनाव आयोग और संबंधित जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बिहार में दूसरे चरण के तहत भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में मतदान होना है. पांचों जगह कुल 8 हजार 6 सौ 44 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रशासन ने सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जानरकारी देते एडीजी लोकतंत्र का त्योहार
पांच लोकसभा सीटों पर हो रहे दूसरे चरण का चुनाव यहां के मतदाताओं के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. तकरीबन 85 लाख 52 हजार मतदाता 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इनकी किस्मत तय करेंगे इतने मतदाता
- भागलपुर से 09 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 18 लाख 11 हजार 980 मतदाताओं के हाथ में है.
- बांका से 20 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 16 लाख 87 हजार 940 मतदाताओं के हाथ में है.
- कटिहार में 09 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 16 लाख 45 हजार 713 मतदाताओं के हाथ में है.
- किशनगंज में 14 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 16 लाख 52 हजार 940 मतदाताओं के हाथ में है.
- पूर्णिया से 16 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 17 लाख 53 हजार 704 मतदाताओं के हाथ में है.
पूरे देश में दूसरे चरण का मतदान
- बिहार : भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया
- उत्तर प्रदेश : अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
- छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
- बंगाल : जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
- जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर, उधमपुर
- महाराष्ट्र : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
- असम : करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव
- कर्नाटक : उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण
- मणिपुर : आंतरिक मणिपुर
- त्रिपुरा : त्रिपुरा पूर्व
- ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का