पटना: बिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव होने हैं. इन सीटों पर 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 85 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. एनडीए की ओर से सभी पांचों सीट पूर्णिया, भागलपुर, बांका, किशनगंज और कटिहार में जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पूर्णियां सीट पर पहले से जदयू काबिज है. बाकी अन्य पर अभी तक महागठबंधन की सत्ता रही है.
इसके चलते दूसरे चरण का मतदान जदयू के लिए चुनौती और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई सा हो गया है. जदयू ने एक बार फिर से पूर्णिया में अपने सीटिंग सांसद संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से हाल ही में शामिल उदय सिंह को मौका मिला है. यहां पर आमने-सामने की लड़ाई होनी तय है.
भागलपुर पर संग्राम
भागलपुर सीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि इस बार शाहनवाज हुसैन को यहां से टिकट नहीं मिला है. इस को लेकर काफी विवाद भी हुआ. पहले शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर इसके लिए नीतीश कुमार को दोषी ठहराया और फिर नीतीश कुमार ने भी इस पर सफाई दी और कड़े तेवर दिखाए. यह सीट आरजेडी के पास है.
बुलो मंडल को टिकट
आरजेडी ने बुलो मंडल को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. जदयू की ओर से अजय मंडल चुनाव लड़ रहे हैं. भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हो चुकी है.
बांका लोकसभा सीट
बांका लोकसभा सीट पर पुतुल सिंह बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं. बीजेपी ने उन्हें बाहर भी निकाल दिया है, फिलहाल बांका सीट पर आरजेडी का कब्जा है. आरजेडी के लिए महत्वपूर्ण है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.जदयू से गिरीधारी यादव यहां से चुनाव उम्मीदवार हैं.