पटना: दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में कई दल-बदलू नेताओं के साथ-साथ कई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में कुल 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
दल बदलू नेताओं में कौन-कौन हैं?
इसके अलावा दूसरे चरण में कई दिग्गज नेता अपना दल बदल कर चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. दल बदलूओं में सबसे बड़ा नाम तारिक अनवर का है. पिछली लोकसभा चुनाव में तारिक अनवर एनसीपी के टिकट पर कटिहार से सांसद बने थे. इस बार वे कांग्रेस की टिकट पर कटिहार से ताल ठोक रहे हैं.
दल बदलूओं में दूसरा बड़ा नाम उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का है. पप्पू सिंह कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि पिछली बार वे भाजपा की टिकट से पूर्णिया से चुनाव लड़े थे.
जानकारी देते ईटीवी संवाददाता दूसरे चरण में बांका संसदीय लोकसभा क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछली बार भाजपा के टिकट पर इस क्षेत्र से पुतुल सिंह उम्मीदवार थी. लेकिन, इसबार टिकट कटने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
नामांकन पत्रों में दी अपराधिक मामलों की जानकारी
बता दें कि दूसरे चरण के 68 में 21 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी खुद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्रों में दी है. अपराधिक मामलों में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी हैं. कुल 6 निर्दलीय प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन उम्मीदवारों पर दर्ज हैं मामले
इसके अलावा जदयू के चारों उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें संतोष कुशवाहा पूर्णिया, महमूद अशरफ किशनगंज, गिरधारी यादव बांका और अजय मंडल भागलपुर से हैं. वहीं कांग्रेस के तीन उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्णिया से, मोहम्मद जावेद किशनगंज से, तारिक अनवर कटिहार से शामिल हैं. इसके अलावा बसपा के 3, जेएमएम के 1 और राजद के 1 प्रत्याशी पर मामला दर्ज है.