बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार पशु विज्ञान विवि में द्वितीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, मंत्री प्रेम कुमार ने की कुलपति की तारीफ

पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि स्थापना के 2 वर्षों के बाद ही आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने बहुत सारे नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. निश्चित तौर पर इसके लिए कुलपति प्रशंसा के पात्र हैं.

स्थापना दिवस समारोह

By

Published : Aug 29, 2019, 3:35 PM IST

पटना: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कैंपस में द्वितीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने शिरकत की. वहीं, इस मौके पर पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति रामेश्वर सिंह और पूर्व पशुपालन मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

स्थापना दिवस समारोह


'किसान पशुपालन की ओर हो रहे प्रेरित'
स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि स्थापना के 2 वर्षों के बाद ही आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने बहुत सारे नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. निश्चित तौर पर इसके लिए कुलपति प्रशंसा के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पशु की उचित देखभाल के लिए पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां के चिकित्सकों ने गांव देहात में जाकर पशुपालकों की काफी मदद की है. इससे किसानों का मनोबल ऊंचा हुआ है. इस तरह के कार्य से किसान पशुपालन की ओर प्रेरित हो रहे हैं.

स्थापना दिवस समारोह

'किसानों की खुशहाली में पशुपालन और मत्स्य पालन की बड़ी भूमिका'
पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार के किसानों की खुशहाली में पशुपालन और मत्स्य पालन ने बड़ी भूमिका निभाई है. किसानों की खुशहाली के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय इस तरह के प्रयास में हमारा साथ दे रहा है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दुग्ध उत्पादन और मछली उत्पादन के क्षेत्र में हमारे किसान अव्वल रहेंगे. आज केंद्र और राज्य की सरकार लगातार किसानों की मदद करने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details