बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोवैक्सीन के दूसरे डोज के लिए भटक रहे पटनावासी, डेट हो रहा है खत्म - patna latest news

पटना में वैक्सीनेशन (Vaccination) संकट एक बार फिर से गहरा गया है. कोवैक्सीन (Covaxin) का राजधानी में लगातार शॉर्टेज चल रहा है. ऐसे में लगातार छठे दिन पटना में कोवैक्सीन की किल्लत रही. बीते 2 सप्ताह से अधिक समय से कोवैक्सीन की किल्लत चल रही है और बीते 15 दिनों में एक-दो दिन ही किसी विशेष सेंटर पर कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन हुआ है.

कोवैक्सीन के सेकंड डोज वालों का नहीं हो रहा टीकाकरण
कोवैक्सीन के सेकंड डोज वालों का नहीं हो रहा टीकाकरण

By

Published : Jul 14, 2021, 11:43 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में वैक्सीन का संकट (Vaccine Crisis) एक बार फिर से बढ़ गया है. लगातार चार दिन वैक्सीन की किल्लत रहने के बाद रविवार को वैक्सीन की आपूर्ति हुई. जिसके बाद सिर्फ सोमवार को ही पटना सदर के 46 सेंटरों पर सुचारु रूप से वैक्सीनेशन हुए. फिर से वैक्सीन (vaccine) खत्म हो गई है और इस वजह से मंगलवार को सिर्फ सात केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य चला.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: पटना में एक बार फिर 'टीके का टोटा', PMCH छोड़ किसी भी केंद्र में कोवैक्सीन नहीं

आईजीआईएमएस (IGIMS), रामदेव महतो सामुदायिक भवन, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना विमेंस कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज 24x7, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स 24X7 और पाटलिपुत्र होटल अशोका 24x7 सेंटर पर ही वैक्सीनेशन का कार्य चला और यहां सिर्फ कोविशिल्ड वैक्सीन का ही वैक्सीनेशन हुआ.

देखें वीडियो

कोवैक्सीन का पटना में लगातार शॉर्टेज चल रहा है ऐसे में लगातार छठे दिन पटना में कोवैक्सीन की किल्लत रही. पटना में बीते 2 सप्ताह से अधिक समय से कोवैक्सीन की किल्लत चल रही है और बीते 15 दिनों में एक-दो दिन ही किसी विशेष सेंटर पर कोवैक्सीन वैक्सीन का वैक्सीनेशन हुआ है. ऐसे में जिन लोगों को कोवैक्सीन वैक्सीन के दूसरे डोज लेने का समय हो गया है और 15 दिन से अधिक हो रहा है और उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें-क्रिकेटर ईशान किशन ने लिया कोवैक्सीन का दूसरा डोज, PM मोदी और CM नीतीश का जताया आभार

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचे धीरज कुमार ने बताया कि वह बीते 10 दिनों में पटना के कई सेंटर का भ्रमण कर चुके हैं मगर उन्हें कहीं भी कोवैक्सीन का वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. दूसरी डोज का समय खत्म हो रहा है ऐसे में डर यह लग रहा है कि समय खत्म हो जाएगा तो क्या यह वैक्सीन कारगर होगा या नहीं.

युवती पूजा कुमारी ने बताया कि वह कंकड़बाग से कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंची हैं उनके आसपास किसी सेंटर पर इस वैक्सीन का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है और जब श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पहुंची तो यहां भी पता चला कि तीन-चार दिन बाद आएं, क्योंकि अभी यहां कोवैक्सीन खत्म है.

ये भी पढ़ें-पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

पीएमसीएच में कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचे सौरव कुमार ने बताया कि यहां वह पिछले 3 दिनों से आ रहे हैं मगर वैक्सीन नहीं मिल रहा है. 4 जुलाई को वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय हो गया है ऐसे में उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे हैं कि अविलंब वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लें मगर कहीं भी वैक्सीन नहीं मिल रहा है. जब यहां पहुंचे हैं तो देखा कि सेंटर बंद है और यहां कोई बताने वाला भी नहीं है कि वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा और कोवैक्सीन कब उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें-

पीएमसीएच के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे आशीष कुमार ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह से कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भटक रहे हैं कहीं वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. 17 जुलाई को उनका 45 दिन का भी समय पूरा हो जाएगा ऐसे में उन्हें डर है कि 28 से 45 दिन के अंदर वैक्सीन का जो दूसरा डोज लेना है अगर समय पर नहीं लिए तो क्या पता असर करे या नहीं.

'पीएमसीएच प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां ऐसी कुव्यवस्था है कि कोई यह बताने वाला नहीं है कि वैक्सीनेशन कब से लगना शुरू होगा और कोवैक्सीन कब तक आ जाएगा.': आशीष कुमार, पटनावासी

ये भी पढ़ें-'हम चूहा-घोंघा खाते हैं हमको कोरोना नहीं होगा, मर जाएंगे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे

वहीं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में वैक्सीनेशन की नोडल डॉक्टर विजेता सिन्हा ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लगातार सरकार से मांग की जा रही है. अभी थोड़ी किल्लत चल रही है मगर बुधवार तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा और बुधवार से कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

'यह सही है कि बीते कुछ दिनों से कोवैक्सीन की किल्लत रही है ऐसे में कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय 28 दिन से 45 दिन का है, वो पूरा हो गया होगा मगर घबराने की बात नहीं है. 45 दिन से चार-पांच दिन अधिक भी हो तो वैक्सीन कारगर है और जिले में जैसे कोवैक्सीन उपलब्ध होगा सभी सेंटरों पर यह पहुंचेगा और सभी जगह सेकंड डोज वालों को प्राथमिकता से इसका वैक्सीनेशन किया जाएगा.': विजेता सिन्हा, वैक्सीनेशन नोडल डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details