पटना: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में भी मनाई गई. जिसमें संघ के कार्यक्रम में भाग लेने पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
राम माधव, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी अटल जी के गुणों की चर्चा की
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने अटल जी के गुणों की चर्चा की. राम माधव ने कहा कि जब अटल जी विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया था और यह देखकर पाकिस्तानी प्रतिनिधि भी अचंभित था. वह आज के विपक्ष के लिए सीख है, लेकिन आज देश का विपक्ष सिर्फ सत्ता पाने की कोशिश में लगा है, ना तो उसे राष्ट्र की चिंता है और न ही राष्ट्र के सम्मान की चिंता है.
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री, बिहार 'अटल जी के प्रधानमंत्री काल में कई योजना की हुई थी शुरुआत'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी और कैलाशपति मिश्र की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों लोग रिक्शा में बैठकर बिहार के जिलों में कई दिनों तक घूमे थे. सुशील मोदी ने कहा कि अटल जी के प्रधानमंत्री काल में कई योजना की शुरुआत हुई थी. वहीं संजय जायसवाल ने अटल जी को बड़ा हृदय वाला बताया.
अटल बिहारी के गठबंधन धर्म पालन को लेकर भी हुई चर्चा
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के गठबंधन धर्म पालन करने की भी चर्चा की और यह भी कहा कि अटल जी की पहली ऐसी सरकार थी. जिसने 23 दलों को एक साथ लेकर चलने का काम किया. बीजेपी बिहार में भी पिछले 15 सालों से गठबंधन धर्म पालन करती रही है. इसी कारण जनता आगे भी मौका देगी. वरिष्ठ नेताओं ने अटल जी के आदर्श पर चलने का संकल्प भी लिया. वहीं इस मौके पर कोरोना महामारी को लेकर बीजेपी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ध्यान रखा गया.
संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी