पटना:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) के दूसरे दिन बीजेपी ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में नाकाम बताया. इस दौरान CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बीच नोकझोंक भी हुई. बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंंत्री ने विपक्षी सदस्यों को लेकर अपशब्द कहा है, लिहाजा वह माफी मांगें. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले कुढ़नी से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी का हाथ पकड़कर पीछे से आगे लाकर बोले नीतीश- '2025 में एकदम नेतृत्व करेगा'
Winter session Second Day Updates:
- विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
- हंगामे के बीच चल रहा है प्रश्नकाल
- बीजेपी के सदस्य पहुंचे वेल में. मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं बीजेपी के सदस्य.
- हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू
- हंगामे के बीच सदन 15 मिनट के लिए स्थगित
- जहरीली शराब से मौत पर CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा में नोकझोंक
- विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने के लिये कहा, लेकिन बीजेपी के सदस्य वेल में लगातार लगा रहे हैं नारेबाजी.
- नीतीश कुमार भड़के, कहा- शराबबंदी पर आप लोगों ने भी समर्थन दिया था.
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-कार्यसूची में जो है अभी वही होगा
- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा-गोपालगंज और मोकामा के विजयी विधायकों का भी परिचय करा दें.
- बीजेपी का सदस्य खड़ा होकर लगातार लगा रहे हैं नारेबाजी
- बीजेपी के सदस्य पहुंचे वेल में जहरीली शराब से मौत मामले में हंगामा
- बीजेपी सदस्य जय श्री राम का लगा रहे हैं नारा
- केदार गुप्ता ने सदस्यता की ली शपथ
- बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता का शपथ ग्रहण
- जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में बीजेपी सदस्यों की नारेबाजी.
- विधानसभा की कार्यवाही शुरू